संदेश

अप्रैल, 2014 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

You can not 'not' communicate.

You cant not 'not' communicate. अंग्रेजी भाषा की इस 'टर्म' का मतलब यही है कि ''संवाद को रोका नही जा सकता''।ये अपनी गति में 'सतत' रुप से चलनें बाली एक 'प्रक्रिया' है। आपका 'मौन' भी आपका संदेश सामनें तक पहुचाता है।इस छोटी सी बात में थोड़ा गहरा उतरके देखें तो पाएगें कि रिश्तों की 'जड़ ' सवांद है। कोई भी रिश्ता एक छोटे से सवांद से ही आगे बढ़कर एक 'प्रगाढ़ सम्बध' का रुप धारण करता है। तो ऐसे में समझनें बाली बात यह है कि जिस पेड़ की जड़ ही नही सूख सकती, उसके नष्ट या समाप्त होनें का तो सवाल ही नही पैदा होता। तो अगर आप अपनें रिश्तों को लेकर हताश है कि समय के साथ सब खत्म होता जा रहा है ,तो निवेदन सिर्फ इतना है कि, अपनें दिमाग को समझाए कि "यू कैन नॉट नॉट कम्यूनिकेट" ।।:-)